दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ in 2022 | 7 Tallest Statues in the World (See List in Hindi)

Tallest Statues in the World: दोस्तो, अगर हम आपसे पूछते के दुनिया में सबसे बड़े स्टैच्यू का नाम क्या है? तो आपका जवाब क्या होगा? कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए वैसे इसकी गारंटी हम ले सकते हैं कि इस सवाल का जवाब लगभग सबका अलग अलग होगा जानते हे क्यों क्योंकि दुनिया में एक से बढ़कर एक से एक स्टैच्यू हैं जिनके कम्पैरिजन एक दूसरे से हो ही नहीं सकती!

तो आज इस आर्टिकल पूरा पढ़िए और फिर देखिएगा कमाल क्योंकि आज आप अपने घर बैठे बैठे 1 से 1 बड़े स्टैच्यू के जानकारी प्राप्त करने वाले हैं

तो आपको ये बात पता होगी कि लगभग हर देश अपनी सिविलाइजेशन और हिस्ट्री को जिंदा रखने के लिए वर्ल्ड में बड़े बड़े स्टैच्यू बनाते हैं और ये कोई नई या बड़ी बात नहीं है लगभग सभी देशों में एन टाइम से ही लंबी लंबी स्टैच्यू का निर्माण किया जा रहा है दुनिया भर में बनी एक से बड़ी एक सबसे ऊंची स्टैच्यू में से अधिकांश किसी महान व्यक्तित्वों की हैं, जिन्होंने हिस्ट्री में कोई इम्पॉर्टेंट रोल निभाया है!

Discover 10 of the Tallest Statues in the World – Here’s a Size Comparison of the World’s Tallest Statues

इन स्टैच्यू की खूबसूरती और लंबाई इतनी ज्यादा होती है कि लोगों के लिए ये क्यूरॉसिटी और अट्रैक्शन का पॉइंट बन जाता है तो आज की आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे स्टैच्यू के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें दुनिया में सबसे बड़ा और विशाल होने का टैग मिला दूर से दूर लोग इन स्टैच्यू को देखने आते हैं यकीन मानिए स्टैच्यू के बारे में जानकर और इनकी उचाई को देख कर आपके होश उड़ जाएंगे!

तो चलिए बिना आपको और बातों में उलझाए हुए आज के दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ

S. No.दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ | 7 Tallest Statues in the World 2022 (See List)CountryHeight (Including Base)
1Statue Of UnityIndia182 meters
2.Laykyun Sekkya BuddhaMyanmar129.2 meters
3Spring Temple BuddhaChina128 Meters
4Ushiku BuddhaJapan120 Meters
5Sendai DaikannonJapan100 Meters
6Guishan GuanyinChina99 Meters
7Statue of LibertyUSA93 Meters
8Great Buddha of ThailandThailand92 Meters
9Dai Kannon of Kita no Miyako ParkJapan88 Meters
10Grand Buddha at Ling ShanChina88 Meters

10. Grand Buddha at Ling Shan (ग्रैंड बुद्धा) China – 88 m (289 ft)

अजरुद्दीन विशाल चाइना 288 feet ये स्टैच्यू दुनिया के सबसे बड़े और विशाल स्टैच्यू में शुमार इस स्टैच्यू की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये माउंटेन पर बना हुआ है ज्यादातर ये स्टैच्यू चीन के लांग माउंटेन पर बनी हुई है चीन में ये बुद्ध की सबसे बड़ी मूर्ति है इस स्टैच्यू को फुल ड्रोन से बनाया गया है!

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्टैच्यू की लंबाई करीब 88 मीटर है यानि कि लगभग 289 फिट आपको जानकर हैरानी होगी इसे बनाने में पूरे 700 टन पीतल का यूज किया गया है

Grand Buddha at Ling Shan - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Grand Buddha at Ling Shan – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

सच बोलो तो दोस्तो ये तो कुछ भी नहीं क्योंकि आगे हम आपके लिए ऐसे स्टैचू लेकर आए हैं जिनकी हाईट जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

Address: Binhu District, Wuxi, China, 214091
Opened: 1996
Province: Jiangsu
Subject: Gautama Buddha
Height: 88 m (289 ft)
Created: 1996

9. Spring Temple Buddha (स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा) – China – 128 meters (420 ft)

अब तक दुनिया के सबसे ऊंचा स्टैच्यू होने का रिकॉर्ड स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा के नाम था 128 मीटर ऊंची ये स्टैच्यू चीन के तिएन रुई नाम के गरम झरने के पास है और यही एक वजह थी जिसकी वजह से इसका नाम स्ट्रिंग टेंपल रखा गया बता दें झरने के पानी का तापमान हमेशा ही करीब 60 डिग्री सेल्सियस रहता है और इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें!

हमारे भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनने के बाद अब ये दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है वैसे झरने के आसपास स्टैच्यू नज़ारा अच्छा लगता वरना कैसे लगी आपके स्टैच्यू बताना ना भूला!

Spring Temple Buddha - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Spring Temple Buddha – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

Address: P7G8+5V9, Lushan County, Henan, Pingdingshan, Henan, China, 467343
Height: : statue: 153 metres (502 ft); including base: 208 metres (682 ft);
Length: 128 metres (420 ft)
Province: Henan
Subject: Gautama Buddha
Created: 1 September 2008
Material: copper cast
Support: Copper

8. Laykyun Sekkya Buddha (लेक्यून सेटक्यार) – Myanmar – 129.2 metres (424 ft)

Laykun क्या ये स्टैच्यू हमारे पड़ोसी देश म्यांमार के मौलवी शहर के करीबी सदान तुंग गांव में मौजूद है आपको जानकर हैरानी होगी इसे स्टैच्यू को बनाने में लगभग लगभग 12 साल का वक्त लग गया इन जगहों में से 96 में शुरू किया गया और 21 फरवरी दो हज़ार आठ को इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ इस गौतम बुद्ध के स्टैच्यू की उंचाई करीबन 115.8 मीटर है!

गौतम बुद्ध के स्टैच्यू को पीले रंग से कलर किया गया है इस स्टैच्यू में एक दो नहीं बल्कि 32 प्लोर हैं विवादों पर हैरान मत होना 32 फ्लोर में से 12 फ्लोर में म्यूजियम बनाया गया जहां लोगों को नर्क की दुनिया के बारे में सब कुछ बताया गया है बता दें दूसरे स्टैच्यू के हर फ्लोर में पेंटिंग लगी हुई है ये बहुत फेमस भी है वक्त बताएगा अगर आपको कभी मौका मिले ये स्टैच्यू घूमने का तो क्या अब ये स्टैच्यू!

Laykyun Sekkya Buddha - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Laykyun Sekkya Buddha – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

Height: statue: 116 metres (381 ft); including base: 129.2 metres (424 ft)
Location: Khatakan Taung, near Monywa, Myanmar
Opened: 2008

7. ऊंची कूद दाएं बूच (Ushiku Buddha) – Japan – 120 metres (390 ft)

दो दोस्तो खुशी को दावत तो जापान के Ushiku शहर में बना भगवान गौतम बुद्ध की एक बहुत बड़ी स्टेच्यु है जो 993 में बनाई गई थी आपको जानकर हैरानी होगी 1993 से लेकर 2002 ये प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू रही थी इसका निर्माण जोलो शिशु के संस्थापक अगस्तीन इमरान के जन्म की याद में बनाया गया था!

बता दें जापान में तैसे स्टैच्यू की ऊंचाई करीब 120 मीटर है इससे पूरी प्रतिमा को सिर्फ और सिर्फ पीतल से बनाया गया है इसमें ज्यादा स्टोरेज तो नहीं है, लेकिन ये चार मंजिला है इन चारों मंजिला पर म्यूजियम है जिसमें हर फ्लोर पर अलग अलग चीजें बनाई गई हैं!

Ushiku Buddha - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Ushiku Buddha – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

Address: 2083 Kunocho, Ushiku, Ibaraki 300-1288, Japan
Phone: +81 29-889-2931
Height: statue: 100 metres (330 ft); including base: 120 metres (390 ft)
Designer: Ōtani Kōshō
Opened: June 1993
Material: bronze

6. Sendai Daikannon (मूर्ती सेंडाई) – Japan – 100 metres (330 ft)

दूसरे स्टैच्यू पहाड़ पर बनाई गई है इसकी ऊंचाई करीब 99 मीटर है आप जब इसे देखेंगे तो ऐसा लगेगा ही स्टैच्यू पूरे शहर और पास के करीबी गोल्फकोर्स की निगरानी कर रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें ये स्टैच्यू जापान में है!

Sendai Daikannon मूर्ती सेंडाई, जापान में स्थित है। बायक्यू कन्नन की यह विशाल प्रतिमा जापान में किसी देवी की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस विशाल प्रतिमा का निर्माण वर्ष 1991 में किया गया था। पहली मंजिल पर बुद्ध और पौराणिक राजाओं की कई बड़ी मूर्तियां हैं।

Sendai Daikannon - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Sendai Daikannon – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

Located in: Daikanmitsuji Temple
Address: Nakayamaminami-31-36 Sanezawa, Izumi Ward, Sendai, Miyagi 981-3217, Japan
Phone: +81 22-278-3331
Height: 100 metres (330 ft)
Opened: 1 September 1991
Dedicated to: Byakue Kannon (白衣観音)

5. Guishan Guanyin (गुइशन गुआइन) – China – 99M

चीन के विशाल Changsha शहर में इसकी भी उचाई चंदौसी दाई कैन्यन से बिल्कुल सेम यानी की 99 मीटर ऊंची है इसे स्टैच्यू के सैकड़ों हाथ और आखें हैं वैसे तो ये शौच का बना हुआ लेकिन इसके ऊपर परत सोने की चढ़ी हुई है!

दोस्तों अनेको हाँथ और अनेको आँखों वाली यह प्रतिमा चीन की चौथी और दुनियां की छठवीं सबसे बड़ी प्रतिमा है | अवलोकितेश्वर को दर्शाते हुए यह गिल्ड कांस्य स्मारक 99 मीटर लम्बा है | यह प्रतिमा चीन के वैशन, चांग्शा, हुनान में स्थित है |

Guishan Guanyin - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Guishan Guanyin – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

Address: 5XM7+QP4, Ningxiang, Changsha, Hunan, China, 410644
Height: 99 m
Province: Hunan
Material: gilded bronze
Completion date: 2009
Simplified Chinese: 沩山千手千眼观音圣像

4. Statue of Liberty (स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ) – USA – 93M

दोस्तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी न सिर्फ अमेरिका का बल्कि दुनिया का सबसे बीम्स स्टैच्यू है वैसे क्या कोई बच्चा स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का पूरा नाम लिबर्टी इन द वर्ल्ड इतना ही नहीं इसका नाम रोमन देवी लेबर डॉस के नाम पर रखा गया इसे स्टैच्यू लिबर्टी की बाहरी परत शुद्ध ताम्बे से बनी हुई है!

इसीलिए इस स्टैच्यू का मूल रंग तांबे के रंग का ही है आपकी जानकारी के लिए बता दें, जो लोग स्टैच्यू के सिरे तक जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 354 सीढ़ियां पैदल चलना पड़ेगा आपको जानकर हैरानी होगी!

Statue of Liberty - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Statue of Liberty – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी में मूर्ति के मुकुट पर सात स्पाइक्स है और इन स्पाइक्स का अपना एक इम्पॉर्टेंस है इसका वजन करीब ढाई लाख पाउंड है!

Address: New York, NY 10004, United States
Phone: +1 212-363-3200
Artist: Frédéric Auguste Bartholdi
Height: 93 m
Architects: Frédéric Auguste Bartholdi, Richard Morris Hunt
Media: Copper, Gold, Steel, Cast iron
Construction started: 1876
Created: 1876–1886
Established: 28 October 1886

3. Great Buddha of Thailand (ग्रेट बुद्धा थाईलैंड) – Thailand – 92 metres (302 ft)

दोस्तों ये बुद्ध स्टैच्यू थाईलैण्ड के आडू प्रान्त के बाढ़ मंद बौद्ध विहार में स्थित इमारतें 92 मीटर यानी 300 फीट ऊंची है साथ ही 63 मीटर यानि करीब 210 फुट चौड़ी भी इसे स्टैच्यू बनाना शुरू किया गया था 1990 में और ये काम खत्म और दो हज़ार 8 में अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे स्टैच्यू पर सोने के पेंटिग आवरण हैं और ये बनी है कंक्रीट से जो कि उसके पर गोल से पेंट किया गया है, इसलिए इसे स्टैच्यू को गोल्डन बुद्धा के नाम से भी जानते हैं!

इसके अलावा इसे स्टैच्यू को महावीर शाक्यमुनि सेज छत्र के नाम से भी जानते हैं! वैसे आपको क्या लगता है इसे बनाने में कितनी लागत आई होगी समझ नहीं आ रहा कोई बात नहीं चलिए हम आपको बताते हैं!

Great Buddha of Thailand - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Great Buddha of Thailand – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

दोस्तो ऐसे स्टैच्यू को बनाने में एक दो नहीं बल्कि ₹10 करोड़ का खर्चा आया था चौंकिए मत वैसे इसे देखकर आपका क्या है!

Height: 92 metres (302 ft)
Location: Wat Muang, Wiset Chai Chan, Ang Thong, Thailand
Completion date: 2008
Material: Concrete
Dedicated to: Buddha (Guatama)

2. Dai Kannon of Kita no Miyako Park (किता नो मियाको उद्यान के दाई कानन) – Japan – 88 metres (289 ft)

Dai Kannon of Kita no Miyako Park 1989 (किता नो मियाको उद्यान के दाई कानन) में जब इसका अनावरण हुआ था तो जापान में भगवान बुद्ध की 88 मीटर ऊंची ये स्टैच्यू दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू थी बता दें नेत्र विज्ञान में तक इसके बाद दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू होने का रिकॉर्ड था इसके बाद और बहुत सारी स्टैच्यू बनाई गई वैसे भी ऊँची ऊँची थी जिसकी वजह से

ये स्टैच्यू में एक दो नहीं बल्कि 20 प्लोर है इसे एक ऐसा फ्लोर भी है जहां आप जापान के अच्छे खासे नजारे को बड़े आराम से देख पाते हैं इतना ही नहीं इस मंदिर में पूजा करने के लिए और भी कई चीजें!

Dai Kannon of Kita no Miyako Park - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Dai Kannon of Kita no Miyako Park – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

Address: 31-1 Asahimachi, Ashibetsu, Hokkaido 075-0036, Japan
Phone: +81 124-23-1121
Height: 88 metres (289 ft)
Opened: 3 November 1989

1. Statue Of Unity (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) – India – 182 m

तो आपको तो पता ही होगा ये स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हमारे भारत में ही है यह स्टैच्यू सरदार वल्लभ भाई पटेल की है ऐसे स्टैच्यू के हाई डैक करीब 182 मीटर आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्टैच्यू अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी दुगुनी है देखिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लंबाई तो 82 मीटर है यानी 597 पेड़ लेकिन अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की लंबाई 93 मीटर है ये स्टैच्यू गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से करीब करीब साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर बनाई गई है हम आपको बता दें इसकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि आप इसे लगभग सात किलोमीटर की दूरी से भी बड़े आराम से देख सकते हैं!

इसे स्टैच्यू का कुल वजन 1700 टन है इसके पैरों की हाइट 80 फीट है आपकी उंचाई 70 फीट है कंधे की उंचाई 140 फीट है और चेहरे की ऊंचाई 70 मीटर है वैसे स्टैच्यू तो भारत में ही है आपको तो पता ही होगा इसे बनाने में खर्चा कितना होगा नही पता कोई बात नहीं हम बताते हैं इस स्टैच्यू को बनाने में करीब तीन हज़ार करोड़ रुपये का खर्चा आया!

Statue Of Unity - दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ - Tallest Statues in the World in Hindi (See List)
Statue Of Unity – दुनिया की 10 सबसे ऊँची मूर्तियाँ – Tallest Statues in the World in Hindi (See List)

इसे इस तरीके से बनाया गया है कि ये स्टैच्यू 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा में भी एकदम स्थिर खड़ा रह सकता है इसके अलावा 6.5 तीव्रता के भूकंप को बड़ी आसानी से लेकर दोस्तो इतना ही नहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने के लिए इसमें लिफ्ट भी लगायी गयी है कि लपटे प्रतिमा की छाती तक पहुँचती है आप वहां से खड़े होकर नर्मदा नदी का नजारा बड़े आराम से देख सकते हैं!

इस स्टैच्यू को और ज्यादा टैटू बनाने के लिए इसमें लेजर लाइटिंग भी की गई है, जिससे कि रात की रौनक इससे बिल्कुल अलग हो जाती है इसे बनाने में एक दो नहीं बल्कि चार धातुओं का यूज किया गया आपको बता दें, इसमें बरसों तक जंग नहीं लगेगी जानते हैं क्यों स्टैच्यू से सविता मगर युद्ध हुआ है वैसे क्या आपने कभी ऐसे स्टैच्यू के दर्शन किए? अगर नहीं किए तो आपको एक बार इसे जरूर देखना चाहिए!

Address: Sardar Sarovar Dam, Statue of Unity Rd, Kevadia, Gujarat 393155
Phone: 1800 233 6600
Artist: Ram V. Sutar
Height: 182 m
Architect: Ram V. Sutar
Opened: 31 October 2018
Materials: Reinforced concrete, Bronze
Created: 31 October 2013–October 2018
Subject: Vallabhbhai Patel

People Also Ask (FAQ)

दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति कौन सी है ?

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, की है जो भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति है!

जापान की सबसे ऊंची प्रतिमा कौन सी है?

सेंदाई डाइकानन जापान में स्थित है। यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है। यह मूर्ति 100 मीटर लंबी है। जापानी बौद्ध बोधिसत्व की यह मूर्ति सेंडाई में एक पहाड़ी पर स्थित है, जिसे शहर के कई हिस्सों से देखा जा सकता है।

तो दोस्तो कैसा लगा दुनिया के बड़े बड़े स्टैच्यू को देखकर आपको में से कौन सी स्टैच्यू सबसे ज्यादा अच्छी और अनोखी लगी कमेंट बॉक्स में बताइएगा उम्मीद करते आज की आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा

पसंद आई होगी अगर ऐसा है ना तो दोस्तो बिना लाइक और शेयर की कीजिये

Conclusion of Top 7 Portal is Provide World Top Informative & Knowledgeable Information Website.

if you need anything else, or have inquiries, questions you would love us to answer, kindly use the comment box below to reach us. We’ll be updating this page with more updated Top 7 Portal Latest News & Update.

Join Top 7 Portal by clicking on the link provided FacebookTwitter, and Pinterest using the share buttons below.

You are reading this article via “Top 7 Portal“, thank you very much for reading our article. Friends If you liked this article, please share it with your friends.

Leave a Comment